उत्तराखंड में आप पार्टी को एक और बड़ा झटका,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी पार्टी से किया किनारा।

देहरादून

उत्तराखंड में आप के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे हैं। पहले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी का साथ छोड़ा था तो वहीं अब पार्टी को इससे बड़ा झटका और क्या लगेगा कि उसके वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने ही पार्टी से किनारा कर लिया। बाली ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह पद छोड़ रहे हैं। बाली ने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है। कुछ साल पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था। साल 2020 में बाली आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं उन्हें आप की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद लगातार पार्टी में बाली का कद बढ़ता चला गया। कुछ माह के भीतर वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए। कुछ माह बाद इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बने और पार्टी ने अपनी पहली सूची में उन्हें काशीपुर से विधायक प्रत्याशी बनाया।

About Author

You may have missed