नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट के 21 वीं बटालियन के जवान गौतम लाल पुत्र रमेश लाल उम्र 24 ग्राम नोली तहसील कीर्तिनगर पट्टी हिंसरिया खाल टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था जो शहीद हो गया,
शहीद गौतम लाल 2018 में कोटद्वार में सेना में भर्ती हुआ था शहीद गौतम लाल सहित 5 भाई व 2 बहिने है और गौतम अपने घर के सबसे छोटा था,ओर गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसरिया खाल से पास होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल के युथ फाउंडेशन में ट्रेनिंग लेकर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था,
शहीद गौतम लाल अक्तूबर में छुट्टी घर आया था और एक महीने के छुट्टी काटकर 2 नवम्बर को ड्यूटी पर गया था,ओर 3 तारीख को सुबह गौतम से भाई की फोन से बात हुई थी,
ओर आज सुबह उनकी यूनिट से काल आया था कि रात को मुड़भेड़ हुई है जिसमे गौतम लाल शहीद हुआ है उसके बाद कुछ नही कह,
सूत्रों के मिली जानकारी पर यह हादसा नागलेण्ड के मौन जिले के तिरु गांव की है बताया जा रहा है कि जवानों के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाएं हुए थे जिसमें ग्रामीणों के बीच घुसे उग्रवादियों ने जवान को मार डाला , ग्रामीणो के बीच उग्रवादियों की सूचना होने पर जवानों के द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार