देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,903 मामले सामने आए हैं, जबकि 64 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 8,164 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 57,929 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल में 281, उधम सिंह नगर में 183, उत्तरकाशी में 58 मामले सामने आए हैं।
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स