उत्तराखण्ड में शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 से 70 मौतें हुई है। इसके साथ ही 3626 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 63373 हो गई है। जबकि 8731 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 14996 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 187 , बागेश्वर में 215 , चमोली में 238 , चंपावत में 48 , देहरादून में 699 , हरिद्वार में 535 , नैनीताल में 555 , पौड़ी गढ़वाल में 177 ,पिथौरागढ़ में 178 ,रुद्रप्रयाग में 193 , टिहरी गढ़वाल में 129 , उधम सिंह नगर में 383 और उत्तरकाशी में 89 नए मामले सामने आए हैं
More Stories
चेतक कर्मियों पर हमले का आरोपी आया गिरफ्त में, कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद
केदारनाथ में अगले 5 तारीख तक पंजीकरण पर लगी रोक
ओआरओपी/एमएसपी विसंगतियों के खिलाफ पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, समान MSP व उचित OROP की मांग