उत्तराखंड में आज 71 कोरोना मरीजों की मौत का बढा आंकड़ा, 6 हजार से ज्यादा रिकवर

1247 views          

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,050 मामले सामने आए हैं, जबकि 53 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 18 मौतें पहले हुई जिनकी समय पर कंट्रोल रूम को जानकारी नहीं दी गई, ये पहली बार नहीं बल्कि पिछले 7 दिन से लगातार ये सिलसिला जारी है, जब समय पर रिपोर्ट कंट्रोल रूम को नहीं दी जा रही है। वहीं आज 6,173 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 54,735 हो गई है।

देहरादून में आज 716 मरीज मिले, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल में 276, उधम सिंह नगर में 537, उत्तरकाशी में 96, अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161 और चंपावत में 73 मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटों में हुई मौतें और समय पर नहीं मिले मौत के आंकड़े:

Bharatjan whatsapp group

           
error: कॉपी नहीं होगा!