लाखों की ठगी करने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

313 views          
गोपेश्वर: जिला सूचना अधिकारी समेत तमाम पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला एक व्यक्ति को चमोली पुलिस ने अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति अपने को कई सीनियर अधिकारियों और नेताओं का परिचित बता कर कई बेरोजगार युवाओं से धन ऐंठ चुका है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि सोमवार को अखिलेश कुमार पुत्र स्व. संत लाल निवासी गौचर ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि उसके परिचित हरीश पंचवाल पुत्र मोहन लाल निवासी धुडसाल नगरासू जिला रुद्रप्रयाग ने स्वयं को कई सीनियर अधिकारियों और नेताओं का परिचित बता कर जिला सूचना अधिकारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख रुपये लिये थे, जिसे वापस नहीं कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते तत्काल मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस के माध्यम से हरीश पंचवाल को अल्मोड़ा से गिरफ्तार चमोली लाया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त की ओर से महिला ग्राम विकास उद्योग संस्था के नाम से एक एनजीओ भी चलाया जा रहा है। अभियुक्त लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए महंगी और लक्जरी गाड़ियों का उपयोग कर लोगों में अपना रौब भी दिखा रहा था। साथ ही यह कई अन्य लोगों से भी इसी प्रकार ठगी कर चुका है जिसकी विवेचना की जा रही है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, एसएसआई देवेंद्र कुमार पंत, उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, सिपाही मुकेश राणा, विपिन आदि शामिल थे।

About Author