देहरादून
देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के बीच आज आरोहण किया गया। सुबह 8 बजे झंडे जी को उतारा गया जिसके बाद उन्हें दूध, दही,शहद,गंगाजल आदि से स्नान कराने के बाद उनपर संगतों ने मन्नत मांगते हुए दर्शनी गिलाफ चढ़ाए।दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के बाद लगभग 3.30 बजे अपराह्न संगतों ने फूलों की वर्षा के बीच झंडे जी का आरोहण किया। इस बार 90 फ़ीट के झंडे जी को चढ़ाया गया है। श्रद्धालु भी झंडे जी के दर्शन पाकर निहाल हो गए।
देश के कोने कोने से आयी हज़ारों की संख्या में संगतों ने झंडे जी महाराज का दर्शन किया।
महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय दुकानदारों में भी भीड़ को देखकर खुशु देखने को मिली। दुकानदारों का भी कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते मेला प्रशासन ने मेले पर रोक लगाई थी लेकिन इस बार मेले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नही है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़