देहरादून
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुट गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने देहरादून में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द घूमने वालों को छोड़कर कांग्रेस के लगभग सभी नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, क्योंकि बीजेपी में अब जगह है।
अनिल बलूनी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि 15 दिन का समय दीजिए और हम बताएंगे कि किसके यहां हाउसफुल का बोर्ड लगेगा किसके यहां खाली हो रहा है। गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनिल बलूनी बड़े-बड़े बयान देने के लिए मशहूर हैं। बलूनी बताएं कि वो कौन से नेता हैं जिनके लिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। बीजेपी में जो लोग शामिल हुए हैं वह नाक रगड़ रगड़ कर थक चुके है और उनकी नाक घायल हो गयी है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन