चमोली
बरसात में इन दिनों पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है ,ताजा मामला 400 मेगावाट की जय प्रकाश पावर प्रोजेक्ट के पास एक पहाड़ दरकने की है ,यह पहाड़ी बिल्कुल जोशीमठ शहर के सामने की है ,विसुवल में किस तरह से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक रहा है, और देखते ही देखते पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अलकनंदा नदी में गिर गया, इस भू स्खलन से पावर प्रोजेक्ट को कोई नुकसान तो नही हुआ, इसी तरह पावर प्रोजेक्ट के पास पहाड़ दरकता रहा तो पावर प्रोजेक्ट को निकट भविष्य में खतरा हों सकता है।
2007 में चाई गांव में भी भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ था ,पूरे गांव की जमीन दरक गयी थी, और कई भवन जमीजोद हो चुकी।थी, उस समय कंपनी की पावर हाउस सहित प्रोजेक्ट लाइन बर्बाद हो चुके थे,और लोगों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हुई थी, चाई गांव के लोग इसे खतरे के अलार्म के तौर पर देख रहे है, इस तरह भूस्खलन से गांव भी दहशत में है, यह पहाड़ी चाई गांव के नीचे है।
More Stories
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की गई भेंट के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय