देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,903 मामले सामने आए हैं, जबकि 64 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 8,164 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 57,929 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल में 281, उधम सिंह नगर में 183, उत्तरकाशी में 58 मामले सामने आए हैं।
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण