देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंजाग्रांट में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस पशु मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-28.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में कुल्हाल चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा बिना लाईसेंस भैंस का वध कर उसका मांस विक्रय किया जा रहा था। तलाशी के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पशु काटने हेतु चापड (बड़े चाकू) भी बरामद हुए, जिसके आधार पर अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01. शमशाद पुत्र इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष
02. उस्मान पुत्र इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष
*पुलिस टीम**
1.) उo निo प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2.) का० गौरव
3) का० संजय
More Stories
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी
दून पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों, बच्चों तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दी जानकारी
उत्तराखंड आयुष नीति- 2023 के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के संबंध में भी की गई चर्चा, परंपरागत आयुष ज्ञान और मेडिसिन को टेस्टिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता बताई