देहरादून
कैंट विधानसभा के वार्ड 34 गोविंदगढ़ क्षेत्र में आज टीकाकरण की कोविंडशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ 18+ व 45+ दोनो आयु वर्ग के लोगो के लिये covid-19UK वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल ने समस्त वैक्सीनेशन टीम, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ,प्रदीप जोशी, आनन्द बहुगुणा, गुरुचरन कौशल, अमृता कौशल, दिनेंद्र जोशी,पवन चौहान, पूजा पुंडीर,नीरज गिरी गोस्वामी,वासु इस्सर, धर्मेंद्र सिंह(बागी),शराफत अली, शकील अहमद,इमरान,
सिकंदर,सुहैल राजा,कुलदीप,राजन शामिल हुए।।।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार