देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना से पूर्व राज्य आंदोलन मेँ नेतृत्वकारी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अपने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों के घर जाकर उनको सम्मानित करेगी।
आपको बताते चलें कि वह मौजूदा स्तिथि मेँ घरों से बीमार या कमजोरी के चलते इधर उधर कहीं प्रतिभाग नहीं कर पाते है।
इसी क्रम मेँ सर्वप्रथम पूर्व छात्र नेता एवं तीन बार के पूर्व पार्षद संदीप पटवाल के आवास राजपुर रोड़ साकेत मेँ घर पर माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर *गौरव सेनानी सम्मान* का प्रतीक देकर सम्मानित किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी इस उन्होंने भावुक होकर मंच के साथियों का आभार प्रकट किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये वयोवृद्ध आंदोलनकारी ऑनररी केप्टन मदन सिंह गुसाईं जी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ऑनररी केप्टन मोहन सिंह रावत जी शाल ओढ़ाकर माला पहनाई और राज्य गौरव सेनानी का प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये गांधीवादी नेता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बब्बर गुरुंग के आवास पहुंचे परन्तु किसी अपरिहार्य कारणों से वह नहीं मिल पाएं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला ध्यानी के आवास पर जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर *गौरव सेनानी समान* का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जिससे वह भावुक हुई और इस मुहिम को चलाने के लियॆ बधाई दी। पूर्व सेनिकों के साथ ही पछवादून कीं जिम्मेदारी निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारीमंशाराम मलियाल जी को माला पहनाई और शाल ओढ़ाकर गौरव सेनानी सम्मान का प्रतीक देकर सम्मानित किया इस सम्मान को पाकर भावुक होकर उनकी आंखों से आंसू निकल आयें कि राज्य आंदोलनकारी मंच पुराने लोगो को याद कर बड़ा कार्य कर रहें है।
इस मुहिम मेँ प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी , सरंक्षक केशव उनियाल , प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , राकेश बछेती , सुबोध सेमवाल , सुशील कुमार , सुनील बहुगुणा विशेष रूप से मौजूद रहें।
संदीप पटवाल केंसर से पीड़ित है और उनका इलाज चल रहा है।
*01-* संदीप पटवाल (53) पूर्व छात्र नेता व पूर्व पार्षद। साकेत राजपुर रोड़।
*02-* मदन सिंह गुसांई (83) पूर्व सेनिक प्रकोष्ठ विजय कालोनी।
*03-* मोहन सिंह रावत (82) पूर्व सेनिक प्रकोष्ठ विजय कालोनी।
*04-* सुशीला ध्यानी (76) शिक्षक संघ , बसन्त बिहार एन्क्लेव।
*05-* मंशाराम मलियाल (88) पूर्व सेनिक व पछवादून संयोजक , प्रेमनगर
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश