देहरादून
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोर्खा प्रकोष्ठ द्वारा टपकेश्वर महादेव मन्दिर हाँल में “दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों व युवाओं द्वारा नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे गोर्खा समाज की संस्कृति को दर्शाया गया। कार्यक्रम में शहीदों के आश्रितों व वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया।
विशिष्ठ अतिथियों में पूर्व विधायक मसूरी जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महासचिव श्रीमती गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष देहरादून लाल चन्द शर्मा, अध्यक्ष, जिला सहकारी समिति विरेन्द्र पोखरियाल, रिबेल सदानन्द, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष बाल कृष्ण बराल ज़िला महामंत्री विशाल खत्री उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोर्खा प्रकोष्ठ अनिल बस्नेत ने किया। अनिल बस्नेत ने सभी उपस्थित लोगों को नवरात्र व दशहरे की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर भगवान सिंह थापा, डी. बी क्षेत्री, राजेन्द्र सिंह धवन, विनोद थापा, नरेन्द्र क्षेत्री, विजय शाही, संजय थापा किरत राई, दीपक गुरुँग, पार्षद- श्रीमती कोमल वोहरा- श्रीमती सम्रिद्दा गुरूँग- अमित भंडारी- अनिल- के. बी थापा, श्रीमती नन्दा क्षेत्री, श्रीमती मधु थापा, श्रीमती पिया थापा, श्रीमती शोभा कन्याल, श्रीमती कविता माहुर, श्रीमती सरोज गुरुँग, श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती पूनम गुरुँग, राजन शर्मा, दीपक थापा, राजेश मल्ल, अनिल थापा, विकास राज, गोपाल क्षेत्री, विजय रोका, मदन थापा, धीरज खनाल, नरेंद्र सिंह रावत, राजेश खत्री, संगीता लामा,सुमिता थापा, शुभम थापा, मीडिया प्रभारी गोर्खा प्रकोष्ठ राजीव थापा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित