उत्तराखंड बीजेपी को आज लग सकता है बड़ा झटका,एक कैबिनेट मंत्री और एक विधायक कर सकते है घर वापसी ।

603 views          

देहरादून

उत्तराखंड में दलबदल लगातार जारी है बीजेपी जहां एक और कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है वहीं अब बारी कांग्रेस के पलटवार की है। भाजपा को आज एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। सूत्रों की माने तो उत्तराखण्ड भाजपा के से आज पिता पुत्र कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड राज्य की राजनीति में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। जी हां, पिछले कुछ महीने से निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। तो वहीं, चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर गर्व है कि जल्द ही एक कैबिनेट मंत्री और एक विधायक घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कयास लगाए जा रहर है कि आज दिल्ली में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य घर वापसी कर सकते हैं। यानी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अगर यह दोनों नेता घर वापसी करते हैं तो भाजपा को एक बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि इस बात को बल इस वजह से भी मिल रहा है क्योंकि लंबे समय से कांग्रेस के नेता इस बात पर जोर देते रहे हैं कि कुछ बड़े नेता उनके संपर्क में है और जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

About Author

           

You may have missed