उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,998 मामले, 19 मौतें, 1744 मरीज ठीक; 119 हुए कंटेनमेंट जोन

1372 views          

देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,998 नए मामले सामने हैं। जबकि 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। तो वहीं 1744 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस समय प्रदेश में 26,980 कोरोना के सक्रिय केस हैं।

आज आये जिलेवार आंकड़े:

  • अल्मोड़ा 112
  • बागेश्वर 34
  • चमोली 29
  • चम्पावत 72
  • देहरादून 1564
  • हरिद्वार 666
  • नैनीताल 434
  • पौड़ी 229
  • पिथौरागढ़ 38
  • रुद्रप्रयाग 74
  • टिहरी 139
  • उधमसिंह नगर 523
  • उत्तरकाशी 84

प्रदेश में अब तक 1,38,010 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1,06,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 119 पहुंच गई है।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!