उत्तराखंड: गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का देहरादून के अस्‍पताल में निधन, सीएम तीरथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक

1698 views          

देहरादून: गंगोत्री विधायक रहे गोपाल रावत का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और देहरादून के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उत्तरकाशी में होगा। उनके निधन पर राजनीतिक व सामाजिक संगठन ने शोक जताया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गोपाल रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, “लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर आहत हूं। उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृतिपटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था।”

सीएम ने आगे लिखा कि, “पार्टीहित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जायेंगे। संगठन के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। मेरी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”

About Author

           

You may have missed