चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ईराणी गांव के समीप दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, वाहन के उड़े परखच्चे दो की मौत नौ घायल।

चमोली

चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ईराणी गांव के बेरोजगार युवा चारधाम यात्रा में यात्रियों की सेवा के लिए अपने खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे थे कि अचानक गाडी गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे वाहन के परखच्चे उड़े गये है। इस घटना में वाहन में सवार 11 लोगों में से दो की मौत तथा नौ लोग घायल हुए है। जिसमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्य अभियान चल कर घायलों को 108 और लोकल वाहनों की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे और संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिवन शाह जिला अस्पताल पहुंचें। रविवार को ईराणी के युवा एक वाहन से केदारनाथ के यात्राकाल में खच्चरों के माध्यम से सेवा देने के लिए घर से निकले थे कि गाडी गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें संजय नेगी पुत्र कलम सिंह (24) और टिकेंद्र राम पुत्र सवला राम (23) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बालप सिंह पुत्र हर सिंह (26), जसपाल सिंह पुत्र उदय सिंह (30), चालक जगदीश सिंह पुत्र कुंवर सिंह (23), सोहन कुमार पुत्र स्व. कुंदनी राम (21), मुकेश कुमार, गडरी राम (22), मनवर सिंह पुत्र मोहन सिंह (25),राहुल सिंह पुत्र धर्म सिंह (22), मनोज सिंह पुत्र रघवीर सिंह (26)
निवासी पाणा, गोपी नेगी पुत्र कुंवर सिंह (18) घायल हुए है। जिसमें से सोहन सिंह और मनोज सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

About Author

You may have missed