देहरादून
आज कैंट विधानसभा के वार्ड 43 द्रोणपुरी, वार्ड 33 यमुना कॉलोनी एवं वार्ड 40 सीमा द्वार में क्षेत्रवासियों लोकप्रिय विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा में कपूर साहब के पुत्र एवं बीजेपी नेता अमित कपूर ने कहा कि मैं जैसे देख रहा हूं प्रत्येक वार्ड में लोग स्वयं कपूर साहब के लिए श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उन्हें याद कर रहे हैं और सभाओं में लोग बहुत पुराने पुराने उनसे जुड़े किस्सों को साजा भी कर रहे हैं जिस प्रकार पिछले लगभग 40 सालों में कपूर साहब का देहरादून वासियों के प्रति जो लगाव रहा जिस प्रकार वह जनता से हर समय जुड़े रहे उनके सुख में दुख में उनके साथ खड़े हैं हम सबको पता है कपूर साहब जैसा विधायक मिलना नामुमकिन है लेकिन कैंट विधानसभा कार्यालय के द्वार हमेशा जरूरतमंदों के लिए खुले हैं मैं पूरा प्रयास करूंगा जो काम जनता के होने हैं वह पूर्ण हो।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल पार्षद श्रीमती रजनी देवी पार्षद ,श्रीमती मीरा कठैत, पार्षद सजय सिंघल, प्रवासी विस्तारक श्रीमती रेनू भाटिया श्री संतोष श्री विनोद रावत, संदीप, दिनेश रावत, विकास बेनीवाल, राजेंद्र सोम, सुमित पांडे श्री शेखर नौटियाल , सुरेश प्रजापति पंकज प्रजापति ज्योति प्रजापति, रंजना क्षेत्री श्रीमती इंदु बाला के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित