देहरादून
देहरादून शहर में भी omicrone वायरस की आहट सुनाई दे रही है। असल में दून निवासी दंपति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे चिंताजनक यह कि दंपति हाल ही में दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे।
जिले के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के अनुसार दंपति ने बताया कि वह परिवार से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली में उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रौन संक्रमण पुष्टि हुई है। दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। बताया कि इनके रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे।
बताया कि यह लोग ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए राजपुर रोड स्थित जिस अपार्टमेंट में रह रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया