उत्तराखंड में आज 192 लोग कोरोना पॉजिटिव, 99 हजार के पार आंकड़ा..देहरादून के लिए खतरा

748 views          

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड में 192 संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99072 हो गई है।प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में 1150 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। गुरुवार को 121 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को देहरादून में 89, हरिद्वार में 57, नैनीताल में 19, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, चंपावत में 0, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 8, उधमसिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं। देहरादून में आज 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। वहीं, अब तक कोरोना के कुल 94755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1707 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।

About Author

           

You may have missed