त्रिवेंद्र सरकार में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया को तीरथ सरकार ने किया स्थगित, ये रहा कारण..

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में शुरू हुई उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की भर्ती के मामले में अब नया मोड़ आ गया है यह भर्ती गड़बड़ी के आरोपों के चलते अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।

रजिस्टार कोऑपरेटिव बाल मयंक मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए राज्य सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी व सुरक्षा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 412 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में इंटरव्यू व शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई थी। लेकिन सरकार में राज्यमंत्री यतिस्वरानंद और विधायक सुरेश राठौर द्वारा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी व लेनदेन के आरोप लगाए थे और सीएम तीरथ से शिकायत की थी, इसके बाद इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

About Author

You may have missed