भाजपा छोड़ आये युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन,भाजपा से लोगो का हुआ मोह भंग–पूर्व विधायक राजकुमार

447 views          

J

देहरादून

कांग्रेस की रीती नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आये कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की। पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सभी युवाओं को माला पहनकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण कराई। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज सभी का भाजपा से मोह भंग हो गया है और भारी संख्या में लोग कांग्रेस के सिद्धांतों से खुश होकर आज काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव के समय ढेरों वादें किये थे लेकिन एक भी वादा धरातल में नहीं उतर पाया वही आज कोरोना काल में हज़ारों लोगों की जान चली गयी लेकिन सरकार ने मृतक आश्रितों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई तथा जनहित मे प्रदेश से बीजेपी का सफाया आगामी चुनाव में किया जायेगा।

इस मौक पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज बीजेपी छोड़कर काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की है उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत है साथ ही इससे साफ़ पता चलता है कि आज बीजेपी का मुखौटा उतर चूका है जिसका परिणाम ये है कि भारी सख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है और आज इन युवाओं को जिन्होंने कांग्रेस में भरोसा जताया है उनके भरोसे पर खरा उतरा जायेगा l

इस मौके पर शिब्बू थापा और विपिन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने कांग्रेस का विधिवत्त दामन थामा। इस अवसर पर शिब्बू थापा ने कहा कि बीजेपी में जात पात का भेदभाव तो होता ही है साथ ही कार्यकर्ताओं का शोषण भी बीजेपी में किया जाता है वही कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को तवज्जों दी जाती है इसके अलावा हर सुख दुःख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है कांग्रेस। मेहुवाला माफ़ी से अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करने वालो में शामिल विपिन कुमार ने कहा कि वे कांग्रेस की रीती नीतियों से बेहद प्रभावित है और इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है और अब वे पार्टी को आगे बढ़ाने का काम पूरी लग्न के साथ करेंगे।  कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि ने किया ।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव इमराना प्रवीन, पूर्व पार्षद अनीता नेगी, उदयवीर मल्ल, राजेश चौधरी, निखिल कुमार, ,शिब्बू थापा, अमित शर्मा, विपिन कुमार, नीरज नेगी, विकास नेगी, लखन चंद, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, अनूप कुमार, शशि, गीता, ज्योति, कुसुम, चंद्रवति, दीपक , अर्जुन, गुडडू, कर्मेन्द्र, ललित कुमार, सोनू, रुकमम, अंकित, सागर सिंह, राहुल, नीतीश, यश, प्रशांत आदि मौजूद थे l

About Author

           

You may have missed