डोईवाला–
देहरादून हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन आज किया जाएगा। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर होगा भव्य उद्घाटन समारोह।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन।
बड़ी और बेहद खूबसूरत नई टर्मिनल बिल्डिंग में उत्तराखंड की संस्कृति और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के होंगे दर्शन। देश विदेश के हवाई यात्रियों को दर्शन।एयरपोर्ट की इस बिल्डिंग में आने के बाद उत्तराखंड को देखने की देश विदेश के हवाई यात्रियों में पैदा होगी ललक।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
करीब 352 करोड़ की लागत से बनाए गए नए टर्मिनल के फेज वन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसे सिंधिया आज हवाई पैसेंजरों को समर्पित करेंगे। नए टर्मिनल में आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ ही पहाड़ी की संस्कृति को भी दर्शाया गया है। टर्मिनल में घुसते ही तीन राजपुष्प ब्रह्मकमल की झलक लिए तीन बड़े स्तम्भ दिखाई देते हैं।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार