विकासनगर
विकासनगर में 28 वर्षीय युवक की हत्या धारधार हथियार से हत्या कर दी गयी है,जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है । मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम यूनिस है और वह मृतक पौंटा मे ड्राईक्लीन की दुकान चलाता था। यूनिस का शव लेमन पुल के नज़दीक पेट्रोल पंप के पास मिला।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही शरू कर दी है,पुलिस के अनुसार युवक पर चाकू से 5 से 6 वार किए गए है,विकासनगर पुलिस आसपास के cctv फुटेज खंगालने मे लग गयी है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया