कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का बड़ा प्रहार,कहा नालायको और बेवकूफो के हाथ सौप दिया उत्तराखंड, आंसू बहा रहे है उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी

1131 views          

देहरादून

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आए दिन अपने कुछ ना कुछ बयानों के चलते विवादों में आ ही जाते हैं,कभी भावुक होकर तो कभी गुस्से में। ऐसा ही एक और बयान उनका आज सामने आया है। हरक सिंह रावत ने मसूरी में आयोजित  एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं वह कह रहे हैं कि उत्तराखंड को नालायको और बेवकूफो के हाथ सौप दिया है । अब मंत्री जी का ये बयान प्रदेश की राजनीति में क्या उफान लाता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा,वही हरक सिंह इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए है।

About Author

           

You may have missed