पशुपालन डेयरी वालो की समस्याओं को लेकर दून के मेयर को सौंपा ज्ञापन, नाजायज किसी के साथ कोई कार्यवाही नहीं करेगा नगर निगम–मेयर

देहरादून

देहरादून पशु पालन डेरी एशोशियन /डेरी यूनियन देहरादून के संरक्षक ,पूर्व पार्षद राज्य सभा सांसद  प्रदीप टम्टा  के सांसद प्रतिनिधि  विकास चौहान एवं अध्यक्ष दया शंकर यादव के नेतृत्व देहरादून डेरी यूनियन के सदस्य भारी संख्या में नगर निगम देहरादून में एकत्रित हुए जहां पर सभी ने डेरी समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन माननीय मेयर  सुनील उनियाल गामा को सौंपा।
सभी देहरादून डेरी यूनियन के सदस्य मेयर से मिले मेयर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी  को बुलाया और फिर डेरी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की वार्ता में डेरी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जो कठोर कानून नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे हैं और प्रतिदिन डेरी वालो का उत्पीड़न चलान किए जा रहे हैं जो कि डेरी वालो के आगे समस्या खड़ी हो गई है डेरी यूनियन के द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि पशु पालन डेरी को विस्थापित किया जाना शासन स्तर पर लंबित पड़े हैं उसको शीघ्र करवाया जाए एवं विस्थापित से पूर्व डेरी वालो को भूमि आवंटित की जाएं एवं नगर निगम के द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को समाप्त किया जाएं जब तक विस्थापित नहीं किया जाता जब तक डेरी वालो का उत्पीड़न बन्द किया जाएं।

इस अवसर पर डेयरी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान  सुनील उनियाल गामा  ने कहा कि अब आगे किसी का भी उत्पीड़न या किसी के साथ भी कोई नजायज कार्रवाई नगर निगम द्वारा नहीं की जाएगी और यूनियन को आश्वस्त किया कि भविष्य में आप लोग भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं हम अपने अधिकारियों को बोलकर आपको राहत दिलवाने गे जिस पर डेयरी यूनियन के पदाधिकारियों ने मेयर का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं यूनियन के संरक्षक पूर्व पार्षद विकास चौहान ने कहा कि आज हमारी वार्ता नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियक गामा से हुई है मेयर ने यूनियन को आश्वस्त किया है कि भविष्य में नगर निगम के द्वारा किसी भी डेरी वाले के साथ कोई भी नाजायज कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही किसी को परेशान किया जाएगा

बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष दया शंकर यादव एवंउपाध्यक्ष देवेन्द्र अरोरा एवं महामंत्री कमल लूथरा एवं कानूनी सलाहकार सुरेश यादव एडवोकेट एवं प्रचार मंत्री राम प्रकाश अरोरा एवं सचिव पवन यादव एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार नोनी एवं कंटी बंटी अरोड़ा एवं प्रवीण नोनी एवं राजेन्द्र पाल बॉबी एवं घनश्याम यादव एवं सुरेश यादव एडवोकेट एवं राजू एवं योगेन्द्र पाल एवं राजेश पाल बॉबी आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author

You may have missed