रुड़की
बीएड टीईटी ओबीसी संगठन ने राज्यसभा सांसद को ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग की। राज्यसभा सांसद ने मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को बीएड टीईटी ओबीसी संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग सहायक अध्यापक के 990 पदों का बैकलॉग रिक्त है जिसे आज तक किसी भी भर्ती में नहीं भरा गया है।संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार नामदेव ने कहा कि 2016 में उच्च न्यायालय ने इन पदों को भरने के लिए आदेशित किया है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने राज्यसभा सांसद से मांग की कि मामले की पैरवी करते हुए जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की कार्रवाई शुरू करवाएं।
ओबीसी बीएड संघटन के पदाधिकारी सुखराम ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को अवगत कराते हुए बताया कि विभागीय अधिकारी ओबीसी बैकलॉग की याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय के एकल बैंच, डबल बैंच तथा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के आदेश का भी अनुपालन नही कर रहा है तथा वर्तमान में ओबीसी बैकलॉग की कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय विगत मार्च 2021 से सुरक्षित रखा गया है जिस पर राज्य सरकार तथा विभागीय अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है ।ओबीसी बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी विगत 7 सालों से ओबीसी बैकलॉग के पदों पर बैकलॉग भर्ती जारी करवाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका के निस्तारण के लिए संघर्षरत है ।
राज्यसभा सांसद ने मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष रविंदर सैनी, राजवीर,सुखराम, चरण सिंह,अनुज जयवीर, पंकज सैनी और सुनील पाल मौजूद रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान