मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में तमाम मेडिकल इंटर्न डॉक्टरों को स्टाइपेंड देने के निर्देश दिए थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हालात देखिये इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया है।
बता दे कि दून मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टरों को पिछले 2 माह से स्टाइपेंड नहीं मिला है जिसके कारण इंटर्न डॉक्टरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है नैनीडांडा विकास समिति देहरादून के सचिव अर्जुन पटवाल ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिन डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर रात दिन ड्यूटी की उनको विगत दो माह से स्टाइपेंड न देना कहीं न कहीं सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
मात्र ₹17500 प्रति माह के लिए इंटर्न डॉक्टरों को दर-दर भटकना पढ़ रहा है, इससे पूर्व स्टाइपेंड बढाने के लिए भी इंटर्न को आंदोलन करना पड़ा था तब जाकर सरकार द्वारा उनका स्टाइपेंड बढाया गया था, समिति ने मांग की है कि शीघ्र विगत दो माह का इंटर्न डॉक्टरों के स्टाइपेंड का भुगतान किया जाए,
More Stories
रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ गलत काम होने की सूचना, एसएसपी देहरादून ने मामले का लिया संज्ञान सच्चाई रखी सबके सामने,दिए ये निर्देश
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा राष्ट्रीय “सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित
डीएम के निर्देश के बाद राजपुर रोड स्तिथ ओपल लॉज के बेसमेंट में चल रहे अवैध शराब सेवन स्थल को कराया गया बंद, किया 5 लाख का जुर्माना