मंसूरी के कैम्पटी फाल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, स्थानीय लोगो में भारी उत्साह,सुहावने मौसम का जमकर लिया आनंद।

मंसूरी

विश्व पर्यटन नगरी मसूरी और कैम्पटी फाल में गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं मसूरी में जहा र्प्यटक सुहावना मौसम का आंनद ले रहे है तो दूसरी ओर कैम्पटी फाल में लोग प्राकृतिक फाल का आनद दे रहे है।केम्प्टी फॉल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और वहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं जिससे व्यापार में भी वृद्धि होने के साथ कैम्पटी फाल के आसपास के क्षेत्रो के लोगो को रोजगार भी मिल रहा है जिससे लोगो क चेहरे खिले हुए हैं।
स्थानीय व्यापारी विक्रम सिंह पवार ने बताया है की 2 साल से कोरोना के चलते उनका व्यापार थाप हो गया था लेकिन इस बार पर्यटकों की भारी भीड़ से वे खासे उत्साहित है और उनके व्यापार में वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा की यहां देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारी काफी खुश है और 2 साल के बाद एक बार फिर व्यापार में वृद्धि हुई है साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है।
कानपुर से आए पर्यटक समृद्धि पांडे ने बताया की यहां का प्राकृतिक झरना उन्हें बहुत पसंद आया है और उन्होंने जमकर इसका आनंद लिया है साथ ही यहां पर झरने का पानी बहुत ठंडा है और वह यहां पर आकर बहुत खुश हैं और केम्प्टी फॉल का जमकर आनंद ले रहे हैं।

About Author

You may have missed