देहरादून
दि0 16/01/2024 को वादिनी रमा देवी (परिवर्तित नाम) के द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पुत्र सजन (काल्पनिक नाम) उम्र 09 वर्ष के साथ मोमिन नाम के व्यक्ति द्वारा गलत काम किया गया है, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 39/2024 धारा 377 भादवि व 5m/6 पोक्सो अधि0 बनाम मोमिन पंजीकृत किया गया।
अभियोग में आज दिनांक 20-01-2024 को नामजद अभियुक्त मोमिन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मोमिन पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी सोना सय्यद माजरा छुटमलपुर, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1- महिला उ0नि0 मीना रावत
2-कानि0 सूरज राणा
3-कानि0 सन्दीप कुमार
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश