देहरादून
वादिनी द्वारा थाना पालम नई दिल्ली में लिखित तहरीर दी गई थी कि सौरभ चौधरी नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जिसकेे द्वारा उसके साथ शादी करने की बात कहकर कई बार उसकी इच्छा के विरूद्ध मसूरी तथा अन्य स्थानों पर शारीरिक संबध बनाये गये तथा शादी करने के लिये जोर देने पर उसके द्वारा अपने परिवार वालों से मिलाते हुए वादनी से शादी के लिये रोका कर लिया, उसके बाद अभियुक्त द्वारा वादिनी से शादी से पूर्व ही दहेज की मांग की गई तथा वादिनी द्वारा असमर्थता जताने पर उसके द्वारा वादिनी के साथ गाली गलौच, मारपीट की गई तथा वादिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे शादी करने से इंकार कर दिया। उक्त सम्बन्ध में वादिनी दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पालम नई दिल्ली द्वारा निल में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग को मसूरी स्थानांतरित किया गया, उक्त संबंध में कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 64/23 धारा 323/376/506/509 भादवि व 3/4 दहेज प्रति0 अधि0 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्तों/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में थाना मसूरी पर गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वर्ष 2023 से फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ चौधरी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
सौरभ चौधरी पुत्र प्रवीण कुमार चौधरी निवासी -116 सुनहरी बाग अपार्टमेण्ट सेक्टर 13,नार्थ वेस्ट दिल्ली उम्र 30 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म0उ0नि0 भावना,
2- कानि0 1343 प्रदीप गिरी
3- कानि0 1263 धर्मेन्द्र सिहं
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ