देहरादून
टीम वारियर्स ने आज डोईवाला क्षेत्र में मलीन बस्तियों में जाकर राशन बांटा । टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा का कहना है कि सरकार अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रही है परंतु हर किसी तक सरकार का पहुंचना आसान नही है । ऐसे में टीम वाररिर्स द्वारा उन परिवारों को राशन किट वितरण की जिनके राशनकार्ड किसी कारणवश नही बन पाए या वे किसी अन्य प्रदेश से यहाँ केवल नौकरी व मजदूरी के लिए आये थे और लॉक डाउन के कारण वापस लौट नही पाए साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों की सराहना करी ।
इस मुहीम में टीम वारियर्स उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी , न्यू संस्था के संस्थापक हरप्रीत सिंह , हेल्थ स्टेप फार्मास्युटिकल्स के डाइरेक्ट विशाल डंगवाल , एस०आर सॉल्वैंट्स के डायरेक्टर मयंक कोहली , सपना परमार , शिवांगी राणा , वरदान , प्रशांत व टीम वाररिर्स के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
More Stories
चेतक कर्मियों पर हमले का आरोपी आया गिरफ्त में, कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद
केदारनाथ में अगले 5 तारीख तक पंजीकरण पर लगी रोक
ओआरओपी/एमएसपी विसंगतियों के खिलाफ पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, समान MSP व उचित OROP की मांग