देहरादून
टीम वारियर्स ने आज डोईवाला क्षेत्र में मलीन बस्तियों में जाकर राशन बांटा । टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा का कहना है कि सरकार अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रही है परंतु हर किसी तक सरकार का पहुंचना आसान नही है । ऐसे में टीम वाररिर्स द्वारा उन परिवारों को राशन किट वितरण की जिनके राशनकार्ड किसी कारणवश नही बन पाए या वे किसी अन्य प्रदेश से यहाँ केवल नौकरी व मजदूरी के लिए आये थे और लॉक डाउन के कारण वापस लौट नही पाए साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों की सराहना करी ।
इस मुहीम में टीम वारियर्स उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी , न्यू संस्था के संस्थापक हरप्रीत सिंह , हेल्थ स्टेप फार्मास्युटिकल्स के डाइरेक्ट विशाल डंगवाल , एस०आर सॉल्वैंट्स के डायरेक्टर मयंक कोहली , सपना परमार , शिवांगी राणा , वरदान , प्रशांत व टीम वाररिर्स के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित