प्रदेश के खिलाड़ी अब पहनेंगे ब्रांडेड ट्रैकसूट व जूते – रेखा आर्य, खेल विभाग जल्द से जल्द तैयार करे अपना खेल कैलेंडर –रेखा आर्य

देहरादून

खेल व युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण के बाद खेल व युवा कल्याण अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में समीक्षा बैठक की। बैठक में मन्त्री महोदय ने अधिकारियों को दो टूक कहते हुए कहा कि खेल विभाग खिलड़ियों के हितों को देखते व आज की परिस्थितियों के हिसाब से उनकी मूलभूत जरूरतें जिसमें ,डाइट , खेल सामग्री , शूज , ट्रेक सूट आदि हैं की व्यवस्था को सेंट्रलाइज बनाते हुए मानक बनाएं । वही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खेल दिवस 29 अगस्त के मौके पर 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने की शुरुआत की व्यवस्था के साथ साथ बच्चों का चिन्हिकरण करें । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सम्मानित करते के लिए निश्चिर दिन तय करे व खेल कलेंडर तैयार करें । साथ ही खिलाड़ियों को राज्य से बाहर जाने के लिए 3 rd AC की व्यवस्था पर विचार करें । इसके बाद मंत्री महोदय ने खेल निदेशालय व परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया औरछात्रों से व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान खेल विभाग के निदेशक श्री जीएस रावत, प्रभारी उपनिदेशक मनोज शर्मा, ज्वॉइंट डाइरेक्टर अजय अग्रवाल व जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग मौजूद रहीं।

About Author

You may have missed