देहरादून
श्री झण्डा जी के आरोहण में भारी संख्या में बाहरी प्रदेशो/जनपदो से श्रद्वालुओ के शामिल होने तथा उसके पश्चात शुरू होने वाले श्री झण्डा जी मेले मे भी काफी संख्या में स्थानीय/बाहरी श्रद्वालुओ के आने की सम्भावना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मेले में श्रद्वालुओ की सुरक्षा हेतु की गई पुलिस व्यवस्थाओ के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर से जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल पर श्रद्वालुओ की भीड को नियंत्रित करने हेतु की गई व्यवस्थाओ तथा मेला स्थल तक श्रद्वालुओ के आने-जाने के लिये बनाये गये मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही भीड नियंत्रण तथा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील डयूटी प्वांइटो पर नियुक्त पुलिस बल को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश