कैंट इलाके में चक्कूबाज़ी की वारदात युवक की हत्या से सनसनी आरोपी मौके से फरार

598 views          

देहरादून

देहरादून के कैंट थाना इलाके के मित्र लोक कॉलोनी में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल पेशे से था राजमिस्त्री था। आरोपी शिवा मौके से फरार हो गया। पैसे के लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया हैं।एसपी सिटी समेत कैंट थाना कैंट पुलिस मौके पर मौजूद,आरोपी की धरपकड़ को पुलिस दे रही है दबिश

About Author

           

You may have missed