प्रदेश भर में इंदिरा अम्मा भोजनालय पुनः खोले जाने तथा स्मार्ट सिटी कार्य में जांच को लेकर जिलाधिकारी से मिले पूर्व विधायक राजकुमार l

411 views          

देहरादून

प्रदेश भर में बंद पड़े इंदिरा अम्मा भोजनालय तथा स्मार्ट सिटी कार्य में जांच को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने जिलाधिकारी को मिलकर सौंपा ज्ञापन और करी जल्द कार्यवाही करने की मांग l

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन के लिए सस्ता, स्वच्छ व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में जगह-जगह इंदिरा अम्मा भोजनालय बनाए गए थे परन्तु प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही सिर्फ ओछी राजनीति के चलते इंदिरा अम्मा भोजनालय बंद पड़े हैं और बाकी बंदी की कगार पर हैं । और उन्होंने कहा कि इन इंदिरा अम्मा भोजनालय में 20 रूपए में इंदिरा अम्मा थाली उपलब्ध होती थी तथा इंदिरा अम्मा भोजनालयों से स्थानीय उत्पादों को पहले अच्छा प्रचार और बाजार मिला करता था । इन कैंटीन के संचालन का जिम्मा महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया था, जिससे प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार भी मिल रहा था परन्तु इंदिरा अम्मा भोजनालय बन्द होने से महिलाओं का स्वरोजगार छिन गया है तथा जनहित में इंदिरा अम्मा भोजनालय पूनः खोले जाने की आवश्यकता है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रारंभ से ही देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य में अनियमतता के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है । स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 1400 करोड़ रूपए की परियोजना जारी की गई थी परन्तु वर्तमान में कार्यों को देखते हुए यह व्यर्थ नजर आ रहा है । स्मार्ट सिटी का कार्य जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी, एमडीडीए के साथ तालमेल बिठा कर नहीं किया गया जिस कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई क्षेत्रों में खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूटी पड़ी हैं और कई क्षेत्रों में पहले से ही पानी की लाइनें डली हुई हैं लेकिन वहां फिर से नई लाइने डाली जा रही है जो की जनता के पैसों की बर्बादी है तथा खुदाई क्षेत्रों को बिना ठीक किए ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिस कारण दुर्घटनाए बढ़ती जा रही हैं ।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों जिनमें फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, राजेश रावत कॉलोनी, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, ई.सी रोडा, आर्य नगर, डी.एल रोड, चन्दर नगर, चुक्खुवाला, कांवली रोड, गुरूद्वारा के आस-पास की गलियां, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास क्षेत्र तथा आंतरिक गलियां खुदी हुई हैं और वह जगह-जगह से धस गयी है । खुदाई में सीवर व पानी की लाईने टूट चुकी थी जिसे ठीक ठंग से रिपर्यर नहीं किया गया और सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारियों से जूझना पड़ रहा है। इन्हें शीघ्र ठीक किए जाने की आवश्यकता है । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हमे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l इस अवसर पर कमर खान, विवेक चौहान आदि मौजूद थे l

About Author

           

You may have missed