मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने बाँटी खिचड़ी।

313 views          

देहरादून

मकर संक्रांति के अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने सेकड़ो लोगो को खिचड़ी का प्रसाद बाटते हुए कहा कि मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है. आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं. इसलिए आज के दिन पिता-पुत्र का मिलन होता है। टीटू त्यागी नेबताया की उनके द्वारा हर वर्ष यहां खिचड़ी का प्रसाद बांटा जाता है।

इस अवसर पर मूर्ति देवी,आनंद त्यागी टीटू त्यागी,पूरन सिंह लिंगवाल,राहुल जेवियर,राजीव,गीता रानी,मीर हसन आदि मौजूद थे।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!