1971 के युध्द में पाकिस्तान को हराने वाली 5/11 गोरखा रेजीमेंट का स्थापना दिवस संपन्न।

देहरादून

सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में बांग्लादेश में अपने शौर्य का पराक्रम दिखाने वाले भारतीय सेना के गौरवशाली 5/11 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिक एवं अफसरों ने अपने परिवार के साथ आज अपने पलटन का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। 8 मई 1948 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में 5/11 गोरखा राइफल्स की स्थापना की गई थी। महज कुछ दिनों की तैयारियों के साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के आयोजक सुरेश राई ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मोहब्बेवाला स्थित सत्य नारायण मंदिर के नजदीक भारूवाला ग्रांट में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (रिटायर) सोमनाथ राई और मेजर (रिटायर) प्रहलाद कार्की समेत 5/11 गोरखा राइफल्स के कई पूर्व सैनिक जेसीओ एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
सर्वप्रथम रेजीमेंट के फ्लैग का झंडारोहण मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (रि.) सोमनाथ राई के द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूर्व राज्यमंत्री ऑनरी लेफ्टिनेंट (रि) टीडी भूटिया द्वारा रेजिमेंट के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में गायिका सोनाली राई और गायक सुरेश राई, राजू राई खोवा देवान द्वारा ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए गीत-संगीत के रुनझुन तरानों पर झूमते और नेपाली गीत गाते हुए स्थापना दिवस को खूब जमकर खुशी के साथ मनाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री ऑनरी लेफ्टिनेंट (रिटायर) पीडी भुटिया भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गायिका ने गीत गाकर समा बांधा और अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जलपान का भी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मेजर पीसीआर कार्की, कैप्टन जेबी राई, लेफ्टिनेंट टीडी भूटिया, कैप्टन एमबी राई, कैप्टन कुशल थापा, कैप्टन एसके थापा, लेफ्टिनेंट नरेश प्रधान, सूबेदार चेत बहादुर थापा, रतन लिम्बू, देवकला देवान, लाल सिंह सुब्बा, सुनील थापा, सूबेदार अशोक गुरुंग, बीबी राई, ऑनरी कैप्टन खम्बू देवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

About Author

You may have missed