देहरादून
थाना कैंट के शांति विहार ,गोविंद गढ़ में पिछले दिनों से नशेड़ियों का जमावड़ा चल रहा था, साथ ही आपराधिक घटनाएं भी घटित हुई, जिसके चलते आज कुछ सीनियर सिटीजन ने इसकी शिकायत बिंदाल चौकी को दी जिस पर चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी ने बिना देरी किये चीता पुलिस को बताए गए क्षेत्र में भेजा जहां कुछ युवक ग्रुप बनाकर नशे आदि कर हंगामा कर रहे थे, चीता पुलिस ने इन लोगों को मौके से खदेड़ा और कुछ युवकों को आगे से इस तरह की गतिविधियां न करने की हिदायत दी। क्षेत्रीय लोगों ने चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की साथ ही लोगो का कहना था कि पुलिस इस तरह की कार्यवाही समय समय पर करती रहे जिससे कि क्षेत्र में शांति बनी रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार