रूडकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलती आज मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने बाजार वालो से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे जिस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची।
उन्होंने कहा कि वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे इसी लिए वह आज इन लोगो की मदद करने लगे
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलौर विधानसभा से काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे उन्होंने यह भी कहा कि इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जितने वाले है।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज