गढ़वाल भातृ मंडल का तीन दिनी गढ़ कौथिग दून में चार नवंबर से, प्रदेश की संस्कृति संस्कार,रीति रिवाजों से लोग होंगे रूबरू

देहरादून

गढ़वाल भ्रातृ मंडल का तीन दिनी गढ़ कौथिग मेला 4, 5 और 6 नवंबर को क्लेमनटाउन के पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण बेल रोड में होगा। अध्यक्ष सुंदर लाल सेमवाल, महासचिव जयपाल सिंह रावत ने बताया कि यह बीसवां गढ़ कौथिग है। जिसका उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति, रीति रिवाजों का प्रचार प्रसार करना है। मेले में स्थानीय उत्पादों के पचास स्टॉल, गढ़ भोज, कछमोली इत्यादि के होंगे। झूला, चरखी, मिक्की माउस बच्चों को आकर्षित करेंगे। तम्बोला, खान पान, लक्की ड्रा, सैनिक परिवार व वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन, स्थानीय सांस्कृतिक टीमों की रंगारंग प्रस्तुतियां, गढ़वाल राइफल बैंड की प्रस्तुतियां, राठ विनसर ढोल दमौं के विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन, मेडिकल कैंप आदि लगाए जाएंगे।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष संस्था बड़े हर्षोउल्लास व जोशोखरोश के साथ गढ़ कौथिग का आयोजन करती रहती है। यह कौथिक पूरे क्षेत्र में खूब सराहा जाता है। इस कौथिग मंे भारी संख्या में भीड़ होती है तथा गढ़ प्रदेश की संस्कृति संस्कार,रीति रिवाजों से भी रूबरू होते रहते है।यह मेला राज्य स्तरीय मेलों की सुमार में भी है तथा संस्था अर्न्तराजीय स्तर पर भी दिल्ली विज्ञान भवन में अपना प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इस मेले में संस्था बुर्जर्गो व सामाजिक क्षेत्र से उत्कृठ कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों के 50 स्टॉल,गढ़भोज,कछमोली इत्यिादि साथ ही विभिन्न प्रकार के झूला,चर्खी,मिक्की माउस,तम्बोला गेम,लक्की ड्रा के विभिन्न प्रकार के 21 आर्कषक इनाम,स्थानीय दलों द्वारा सांस्कृतिक   कार्यक्रम,स्थानीय बाल कलाकारों एवं स्कूली छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां,स्थानीय महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा तीन दिन निःशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क जॉच व्यवस्था और पूर्व सैनिकों के लिए जिला सैनिक कल्याण परिषद एवं उत्तराखंड एक्स सर्विस मैन लीग,व देहरादून एक्स सर्विस मैन लीग की तरफ से सैनिक परिवार तथा वीर नारियां की समस्याओं के समाधान बावत विशेष कैम्प की व्यवस्था की गई है।इस कौथिग की रौनक बढ़ाने के लिए राठ विनसर का ढ़ोल दमाउ के विशेषज्ञ और आर्मी बैंड बाध्य यंत्रों की प्रस्तुतियों रहेंगी।
मेले में सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकारों में श्रीमती अंजू बिष्ट के साथ एवं आरोही म्युजिक ग्रुप,लोकगायिका श्रीमती संगीता ढ़ौडियाल एवं ब्रहमकमल दल सांस्कृतिक मंच,श्रीमती रामेश्वरी भट्ट जागर गायिका,लोक गायक सौरभ मैठाणी एवं टीम लोकगायिका मंजू नौटियाल,लोकगायिका सीमा मैन्दोला की रंगारंग प्रस्तुतियां रहेगी।

About Author

You may have missed