देहरादून
आज वार्ड 34 गोविंद गढ़ में मेयर सुनील उनियाल गामा ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया जिनमे सड़क,नालियां,पुलिया आदि शामिल है। इस मौके पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शांति विहार के क्षेत्रवासियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा का फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
जनसभा में क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी मेयर के समक्ष रखी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बरसात में उनके घरों में पानी भरने की समस्या रहती है वही छोटी बिंदाल नदी में भी जलभराव की समस्या है जिस पर मेयर ने बताया कि पिछली बरसात में सड़कों में और लोगों के घरों में जो जलभराव की समस्या थी उसे निगम द्वारा काफी हद तक दूर किया गया है वही छोटी बिंदाल नदी में कूड़े आदि के कारण पानी की निकासी में समस्या आ रही थी उसे भी निगम द्वारा प्राथमिकता के तौर पर दूर किया गया और आगे भविष्य में भी इन समस्याओं पर नजर रखी जायेगी।
इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि इस क्षेत्र में छोटी बिंदाल नदी है जिसकी छह माह पूर्व सफाई करायी गयी थी क्योंकि इस क्षेत्र में दो डेरिया पड़ती है जिस कारण इस नदी में दुबारा से सफाई की आवश्यकता है जिसकी जल्द सफाई करायी जाएगी साथ ही क्षेत्र में डस्टबीन की आवश्यकता है इसकी भी व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी।
गोविंद गढ़,शांति विहार के लोगों ने मेयर सुनील उनियाल गामा ओर पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में लगभग सभी सड़कें और नालियां दुरस्त है,हालांकि कुछ सड़कें है जिनका निर्माण अभी होना है जिसके लिए मेयर ने आश्वासन दिया है कि इनका निर्माण भी जल्द कर दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा,पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा,नगर निगम के अधिशासी अभियंता अनुपम भटनागर,जेई श्री शर्मा,जतिन कुकरेजा,विजय गुप्ता,सरदार मेहर सिंह,कुलदीप लूथरा,सुनील गुप्ता,राजू वर्मा,अजय मित्तल,अशोक बख्शी, प्रमोद शर्मा, वीना मित्तल, पुष्पा पाल,राजरानी सहगल,बबली सहगल,शशि लूथरा,मीना तिवारी,सुमन मित्तल,बीना डबराल,संगीता मित्तल, जनक दुलारी,अनुराधा,रवि पाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री