देहरादून
रायपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के कार्यालय पर संपन्न हुई । बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है कांग्रेस लगातार पदयात्रा करके जनजागरणअभियान चला रही है जिसमें भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के सम्मुख रखा जा रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । जनता से झूठे वायदे कर सत्ता हथियाई भाजपा प्रचंड बहुमत में आकर जनता से किए गए वायदे भूल गई । आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि जारी है जिससे उनको घर चलाने में दिक्कत हो रही है बेरोजगारी की दर संपूर्ण देश में सर्वाधिक तेईस प्रतिशत तक पहुंच गई । सरकारी विभागों में खाली पदों पर कोई नियुक्ति नही की गई।सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हैं जिससे वो चोटिल हो रहे हैं ।स्वास्थ्य के हालात बद से बदतर हैं महिलाओ का प्रसव सड़कों पर हो रहे हैं जिससे जच्चा बच्चा की मौत हो रही है । कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश वासियों को कोई राहत सरकार ने नही दी ।आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है सरकार के पास कर्मचारियों को देने को वेतन नही है ।
अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की नाकामी को पहुंचाया जाएगा । इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश भट्ट ने भी अपने विचार रखे । बैठक में पार्षद प्रवेश त्यागी,आनंद त्यागी,का,बबलू,भीम सिंह करासी,कृष्ण कुमार,धर्म सिंह,राजेंद्र मिश्र, सविता त्यागी आदि उपस्थित थे
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी मार्ग पर पैदल चलकर यात्रियों एवं घोड़ा खच्चरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को मिली सफलता, गौला नदी मे खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून, 2023 तक बढ़ाई गई