महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन। कांग्रेसजनों ने बापू की 84 साल पुरानी धरोहर पीपल के पेड़ की सरक्षण की ली शपथ।

देहरादून

महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने बापू की 84 साल पुरानी धरोहर पीपल के पेड़ की सरक्षण की शपथ ली।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज कांग्रेसजनों ने देहरादून नगर के राजपुर क्षेत्र में बापू की 84 साल पुरानी धरोहर पीपल के पेड़ की सरक्षण की शपथ ली साथ ही राष्ट्रपिता के प्रिय भजन रघुपती राघव राजा राम का गुणगान किया। देहरादून महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने  बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 17 अक्टूबर 1929 को किसी सम्मेलन में देहरादून आये तो उन्होंने राजपुर के शहंशाई आश्रम के पास स्थित एक स्थान पर पीपल का एक पेड़ रोपा था जो आज भी मौजूद है। लालचन्द शर्मा ने कहा की महात्मा गांधी सत्य में राष्ट्रपिता थे उन्होंने राष्ट्र की जनता के साथ साथ प्रकृति व जीवो का भी संरक्षण किया आज कुछ राजनेता राष्ट्रपति के त्याग समर्पण व देशभक्ति को दूषित करने का प्रयास कर रहे है परंतु महात्मा गांधी भारत की जनता के हृदय में बसते है गांधी जी देशभक्ति की एक सोच थे जो भारत के साथ साथ सम्पूर्ण विषय के देशप्रेमी लोगो के बीच है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बापू के उत्तराखंड से विशेष लगाव था और उनका लगातार आवागमन यहां होता रहता था साथ ही उनके कई शिष्य भी यहां निवास करते थे देश की आजादी को लेकर बापू ने सत्यग्रह चलाया और अंग्रेजों को भारत से भेजकर आजादी दिलाई उसे भुलाया नही जा सकता। राजकुमार ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को भी बापू को याद करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम में उर्मिला थापा,अरुण कुमार शर्मा,रमेश कुमार मांग,दीप वोहरा,हरविंदर सिंह रत्न,मुकेश कुमार सिंह,जगदीश चौहान,उपेंद्र नेगी,उदय सिंह,उषा राणा,देव,राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed