देहरादून
सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना जो भारत की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में से एक है उनके द्वारा कोरोना योद्धा को एकता होटल राजपुर रोड देहरादून में सम्मानित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल, उप निरीक्षक प्रभारी चौकी खुदबुडा पंकज तिवारी, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा प्रभारी चौकी लक्खीबाग, पंकज कुमार उप निरीक्षक नगर कोतवाली देहरादून, संतोष पवार कॉन्स्टेबल कोतवाली, जी एस सैनी कॉन्स्टेबल ड्राइवर सीओ सिटी देहरादून , नरेंद्र गहलोत थानाध्यक्ष सहसपुर करोनाकाल के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए हैं उनके द्वारा किए गए सराहनीय जनसेवा और एवं सुरेंद्र सिंह वर्मा सीबीआई देहरादून के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटल वाहन कार्यालय कॉलोनी आदि में व्यक्तिगत रूप से अपने खर्च पर किए गए सैनिटाइजेशन , राशन, सैनिटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड आदि बांटने में अभूतपूर्व योगदान में करोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया