सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित,देहरादून के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा देने पर सुरेंद्र वर्मा हुए सम्मानित।

375 views          

देहरादून

सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना जो भारत की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में से एक है उनके द्वारा कोरोना योद्धा को एकता होटल राजपुर रोड देहरादून में सम्मानित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल, उप निरीक्षक प्रभारी चौकी खुदबुडा पंकज तिवारी, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा प्रभारी चौकी लक्खीबाग, पंकज कुमार उप निरीक्षक नगर कोतवाली देहरादून, संतोष पवार कॉन्स्टेबल कोतवाली, जी एस सैनी कॉन्स्टेबल ड्राइवर सीओ सिटी देहरादून ,  नरेंद्र गहलोत थानाध्यक्ष सहसपुर करोनाकाल के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए हैं उनके द्वारा किए गए सराहनीय जनसेवा और एवं सुरेंद्र सिंह वर्मा सीबीआई देहरादून के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटल वाहन कार्यालय कॉलोनी आदि में व्यक्तिगत रूप से अपने खर्च पर किए गए सैनिटाइजेशन , राशन, सैनिटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड आदि बांटने में अभूतपूर्व योगदान में करोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया

About Author

           

You may have missed