एमडीडीए में विभिन्न सेक्टरों में वादों के निस्तारण हेतु शमन कैम्प का आयोजन,संबंधित वादों का मौके पर ही निस्तारण

देहरादून

प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत में लंबित वादों के उचित निस्तारण / स्वीकृत मानचित्रों में आंशिक विचनल / स्वेच्छा से अपने भवनों को शमन कराने के उद्देश्य से नव नियुक्त उपाध्यक्ष द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को विभिन्न सेक्टरों में वादों के निस्तारण हेतु शमन कैम्प आयोजन कराने के आदेश दिये गये हैं। जिसके क्रम में उपाध्यक्ष / सचिव  के कुशल नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा शमन कैम्पों का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जन समुदाय में भी उत्साह दिख रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक 25/03/2023 को प्राधिकरण कार्यालय में सेक्टर- 06 व 07 से संबंधित सभी प्रकार के आवासीय / गैर आवासीय वाद पत्रावलियों से संबंधित शमन कैम्प का आयोजन किया गया। मानचित्र शमन कैम्प में उपाध्यक्ष, सचिव , संयुक्त सचिव के अतिरिक्त  एच०सी०एस० राणा, अधीक्षण अभियंता, अजय माथुर, अधिशासी अभियंता, अजय मलिक, सहायक अभियंता व अन्य सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंता व वाद लिपिक उपस्थित रहे । वर्षा होने के बावजूद शमन कैम्प में लगभग 25 से 30 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुनवाई उपरांत उनसे संबंधित वादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए 21 पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए रु० 1,75,00,000/- (रूपये एक करोड़ पिछत्तर लाख ) की धनराशि आरोपित की गयी है इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को शमन कैंप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उम्मीद है कि जन-सामान्य द्वारा और अधिक उत्साह दिखाया जायेगा व प्राधिकरण द्वारा भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जायेगा ।

About Author

You may have missed