देहरादून: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित की गई। हालांकि इसकी घोषणा पहले ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय कर चुके थे, लेकिन अब इसका औपचारिक आदेश जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (objective criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उन्हें अंक सुधार के लिए मौका दिया जाएगा।
वहीं 04 मई से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12वीं की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई है। 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुये उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा अलग से की जायेगी।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित