देहरादून
आगामी धनतेरस तथा दीपावली के पावन पर्व पर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजारों/भीड-भाड वाले स्थानों/चौको तथा मुख्य मार्गों पर आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जगाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए संदिग्धों के सत्यापन एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर एवं देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मुख्य बाजारों/भीड-भाड वाले स्थानों/चौको तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की गयी। इस दौरान संदिग्धों का सत्यापन करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
चारधाम यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए यूएसडीएमए ने कसी कमर, एनडीएमए और यूएसडीएमए मिलकर करेंगे मॉक ड्रिल
उत्तराखंड में सीएम धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे,पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल, मैदान से लेकर पहाड़ तक, हर जगह, हर वर्ग में उत्साह और ऊर्जा का रहा माहौल
तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं, यूसीसी, भू-कानून, दंगा रोधी, नकल विरोधी कानून आदि पर की चर्चा, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर जारी रहेगा प्रहार–सीएम